Varanasi : उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग (UP Culture Department) द्वारा स्थानीय लोक कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज विकास भवन(Vikas Bhavan) के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत लोक कलाकारों को वाद्ययंत्र सामग्री का वितरण(Folk Artists Instrument Distribution) किया गया।

इस अवसर पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय(Dharmendra Rai MLC) की उपस्थिति में गुरु-शिष्य परंपरा (Guru-disciple tradition) के निर्वहन और गांव स्तर पर लोक कला के संरक्षण व प्रस्तुति हेतु चयनित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को यह सामग्री सौंपी गई।
वाद्ययंत्र सामग्री प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायतों में शामिल रहे:
- पनियरा (आराजी लाइन) से ग्राम प्रधान सारिका पाण्डेय
- बड़ागांव से अतुल सिंह
- रमना (चिरईगांव) से कुंवर राम
- अजगरा (चोलापुर) से कमला शंकर
- बेलवरिया (हरहुआ) से अशोक पटेल
- कुरहुआ (काशी विद्यापीठ) से रमेश कुमार सिंह
- रसूलपुर (पिंडरा) से कैलाश यादव
- पुरे बरियार (सेवापुरी) से इंदू देवी

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य विभागीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और लोक कलाकारों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है।