प्रदेश में E-Stop Self Print Module की शुरुआत, स्टांप खरीदने की प्रक्रिया होगी आसान

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में पहली बार ई-स्टॉप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल ( E-Stop Self Print Module ) की शुरुआत करते हुए स्टांप और निबंधन मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल ने सोमवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में इसका शुभारंभ किया। इस तकनीकी सुविधा के माध्यम से अब आम नागरिक 100 रुपये तक के स्टांप पेपर को अपने घर, दुकान या ऑफिस से स्वयं प्रिंट कर सकेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मंत्री जायसवाल ने बताया कि यह सुविधा नागरिकों को स्टांप खरीदने की पारंपरिक प्रक्रिया से मुक्ति दिलाएगी। अब केवल एक बार वेबसाइट www.schilestamp.com पर पंजीकरण कर KYC सत्यापन डिजिलॉकर के आधार दस्तावेजों के जरिए पूरा करना होगा। इसके बाद स्टांप शुल्क का भुगतान करके स्टांप पेपर घर पर ही प्रिंट किया जा सकेगा।

प्रदेश में E-Stop Self Print Module की शुरुआत, स्टांप खरीदने की प्रक्रिया होगी आसान प्रदेश में E-Stop Self Print Module की शुरुआत, स्टांप खरीदने की प्रक्रिया होगी आसान

E-Stop Self Print Module के तहत शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड और सामान्य ऋण समझौतों जैसे दस्तावेज अब सरलता से बनाए जा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि इस नई सुविधा से नागरिकों को स्टांप खरीदने के लिए सरकारी कार्यालयों या स्टांप वेंडरों के पास भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

फिलहाल यह सुविधा 100 रुपये तक के स्टांप पेपर के लिए शुरू की गई है। आगे चलकर इस सेवा को और अधिक मूल्य के स्टांप पेपर के लिए विस्तारित करने की योजना है। श्री जायसवाल ने इसे नागरिकों के समय और संसाधनों की बचत के लिए क्रांतिकारी कदम बताया।

यह पहल डिजिटल इंडिया की दिशा में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास है, जो नागरिकों को डिजिटल तकनीक का लाभ प्रदान करते हुए सेवाओं को सरल और सुलभ बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *