UP: ‘प्लीज, मेरा वीडियो वायरल न करो…’, ब्लैकमेलिंग से टूटी युवती, मां के लिए छोड़ा आखिरी संदेश

UP: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव में 27 वर्षीय युवती शबाना खातून ने साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर बृहस्पतिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, साइबर ठग अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपये मांग रहे थे। युवती ने डर के मारे 60,000 रुपये से अधिक की रकम ठगों को भेज दी थी, लेकिन जब उसने और पैसे देने से इनकार किया, तो ठगों ने फिर से धमकाना शुरू कर दिया। तंग आकर युवती ने अपनी जान दे दी।

युवती ने आत्महत्या से पहले अपनी मां के लिए एक वीडियो संदेश बनाया, जिसमें उसने अपनी बेबसी बयां की। वीडियो में उसने कहा, “अम्मा! इन्होंने वीडियो बनाकर मुझे बहुत परेशान किया। मुझे न चाहते हुए भी ये सब करना पड़ रहा है। अम्मा! तुम अच्छे से रहना। मेरे नसीब में यही लिखा था।” उसने बताया कि दो लोग मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे उसका जीना मुश्किल हो गया था। UP पुलिस को युवती के मोबाइल से स्क्रीनशॉट, ऑडियो और वीडियो मैसेज मिले हैं, जिनमें वह जालसाजों से गिड़गिड़ाते हुए और समय मांग रही थी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
UP: 'प्लीज, मेरा वीडियो वायरल न करो…', ब्लैकमेलिंग से टूटी युवती, मां के लिए छोड़ा आखिरी संदेश UP: 'प्लीज, मेरा वीडियो वायरल न करो…', ब्लैकमेलिंग से टूटी युवती, मां के लिए छोड़ा आखिरी संदेश

जानकारी के अनुसार, युवती अपनी मां के साथ गांव में रहती थी। मां एक छोटी सी दुकान चलाती हैं और पिता जम्मू-कश्मीर में मजदूरी करते हैं। युवती का बड़ा भाई भी बाहर काम करता है। बृहस्पतिवार रात 9 बजे के करीब जब मां कमरे में पहुंची, तो युवती को पंखे से लटके हुए पाया। पड़ोसियों ने जानीपुर चौकी को सूचना दी। UP पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शुक्रवार शाम को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

‘तुम्हें अपनों सा मानकर भरोसा किया…’

पुलिस को प्राप्त ऑडियो-वीडियो के बाद परिवारवाले जालसाजों की पहचान जानने को बेताब हैं। वीडियो में युवती गिड़गिड़ाते हुए कहती है, “भाई, मेहरबानी करके मेरा वीडियो वायरल मत करना। मैं पैसे जुटाकर भेज दूंगी। बस थोड़ा समय और दे दो, किसी से उधार लेकर दे दूंगी। मैंने तुम्हें अपनों सा मानकर भरोसा किया था, लेकिन तुमने मेरा वीडियो रिकॉर्ड किया और अब ब्लैकमेल कर रहे हो।” युवती ने वीडियो में अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा, “मैं तुम पर यकीन करती रही। तुम कहते थे कि मैं तुम्हारा सबकुछ हूं, और मैं तुम्हारी जिम्मेदारी हूं। इसीलिए मैं तुम्हारी हर बात मानती गई।

मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि तुम चुपके से वीडियो बना रहे हो। तुमने वह वीडियो किसी और को भी दे दिया, और अब वह भी फोन करके पैसे मांग रहा है।” ऑडियो-वीडियो से स्पष्ट है कि वीडियो कॉल के दौरान युवती की रिकॉर्डिंग की गई थी, जिसे वायरल करने की धमकी देकर ठग पैसे वसूल रहे थे।

Ad 1

गोला थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह साइबर ठगी का मामला है। युवती के मोबाइल की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। UP साइबर एक्सपर्ट उपेंद्र कुमार सिंह ने सलाह दी कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि जालसाजों के नंबर और जानकारी इकट्ठा कर cybercrime.gov.in या 1930 पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने चेतावनी दी कि ब्लैकमेलर को रुपये देने से स्थिति और बिगड़ सकती है।

युवती की सहेली ने बताया कि उसके मोबाइल में कई एआई-जनरेटेड फोटो भेजे गए थे, और मरने के बाद भी व्हाट्सएप कॉल आते रहे। परिवार ने कॉल रिसीव कर जालसाज को युवती की मौत की जानकारी दी, तब कॉल कट गया। युवती के भाई ने UP पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें साइबर फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का जिक्र है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *