UP LT Grade Teacher Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती प्रक्रिया सात वर्ष बाद दोबारा शुरू हो रही है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 28 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। अंतिम तिथि 28 अगस्त तय की गई है, जबकि आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान की तिथि 4 सितंबर रखी गई है।
इन LT Grade Teacher पदों में पुरुष वर्ग के लिए 4860, महिला वर्ग के लिए 2525 और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद शामिल हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि पदों की संख्या परिस्थितियों और आवश्यकतानुसार घट या बढ़ सकती है।
पहली बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के जरिए होगा चयन
इस बार LT Grade Teacher चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अभ्यर्थियों को पहले वस्तुनिष्ठ प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होगा, जो छंटनी के लिए होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। पिछली बार यानी 2018 की भर्ती में सिर्फ एकल परीक्षा के जरिए चयन किया गया था।
उम्र सीमा और योग्यता
LT Grade Teacher आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अर्थात, आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।

आवेदन से पहले जरूरी है ओटीआर
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि (LT Grade Teacher) आवेदन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर के आधार पर ही स्वीकार किए जाएंगे। बिना ओटीआर नंबर के आवेदन प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपना ओटीआर पूरा कर लें।
पिछली भर्ती और नए बदलाव
मार्च 2018 में आयोग ने 15 विषयों में 10,768 LT Grade Teacher पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था, लेकिन अर्हता को लेकर विवाद और आरक्षण निर्धारण में देरी के चलते चयन प्रक्रिया लंबित हो गई थी। इस बार नई अर्हता नियमावली के अनुसार समकक्ष शब्द हटाया गया है, जिससे विवाद खत्म हुआ। विषयवार आरक्षण निर्धारित होने के बाद आयोग ने दोबारा अधियाचन स्वीकार किया है।
आधिकारिक वेबसाइट
LT Grade Teacher भर्ती से जुड़ा विस्तृत विज्ञापन और दिशा-निर्देश 28 जुलाई से आयोग की वेबसाइट [https://uppsc.up.nic.in](https://uppsc.up.nic.in) पर उपलब्ध होंगे।
