उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 का परिणाम घोषित, अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध

लखनऊ I उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 23, 24, 25 और 30 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी और अब अर्ह अभ्यर्थियों की सूची को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा करते हुए बताया कि अभ्यर्थी अपनी परीक्षा के परिणाम को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करनी होगी। अगर अभ्यर्थी परीक्षा में सफल होते हैं तो उनके रिजल्ट के नीचे “Congratulations, You have been shortlisted for DV/PST” का संदेश दिखाई देगा।

इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा, जिनकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। इस साल के कट-ऑफ के अनुसार, सामान्य वर्ग के पुरुषों का मेरिट 214, महिलाओं का मेरिट 203, ओबीसी वर्ग में पुरुषों का मेरिट 198, महिलाओं का 189 और EWS वर्ग के पुरुषों का मेरिट 187 तथा महिलाओं का 180 रहा।

अभ्यर्थी अपना परिणाम और आगामी प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी UPPRPB की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *