लखनऊ I उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। होली के मौके पर युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए बोर्ड ने 13 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे अंतिम परिणाम घोषित किया।

बोर्ड की वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट
सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपनी श्रेणीवार चयन सूची और मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं। चयन प्रक्रिया नॉर्मलाइज स्कोर और आरक्षण नियमों के तहत की गई है।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया
– लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी।
– सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में शामिल किया गया।
– 60,244 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड ने जारी कर दी है।
अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
[रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें]( https://uppbpb.gov.in/ ) बोर्ड ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है और परीक्षा में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही, होली की शुभकामनाएं भी दी गई हैं।