UP Police: DGP का बड़ा फैसला, पति-पत्नी को एक ही जिले में तैनाती का तोहफा

लखनऊ I उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक अभूतपूर्व पहल के तहत पति-पत्नी के रूप में सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को एक ही जिले में तैनाती का अवसर प्रदान किया है। DGP प्रशांत कुमार ने शासन की तबादला नीति के अनुरूप यह निर्देश जारी किया था, जिसका उद्देश्य अलग-अलग जिलों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी दंपतियों की पारिवारिक और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करना है।

पहली बार इतने बड़े पैमाने पर इस नीति को लागू करते हुए 101 Police आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। इसमें महिला पुलिसकर्मियों (Police) को उनके पति की तैनाती वाले जिले में और पुरुष पुलिसकर्मियों को उनकी पत्नी की तैनाती वाले जिले में स्थानांतरित किया गया है। जल्द ही अन्य अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के लिए भी इसी आधार पर तबादले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

DGP मुख्यालय ने पति या पत्नी के जिले में तैनाती की मांग करने वाले पुलिसकर्मियों (UP Police) का तबादला उनके जीवनसाथी की तैनाती वाली रेंज में किया है। अब रेंज स्तर पर उन्हें एक ही जिले में नियुक्ति दी जाएगी। पुलिस विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि पहले अनुकंपा के आधार पर सीमित संख्या में ऐसे तबादले होते थे, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में यह पहली बार हो रहा है। इस कदम से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *