Varanasi : उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक और प्रधान परिचालक (mechanical) पदों के लिए सीधी भर्ती 2022 के तहत(UP Police Recruitment) अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में वाराणसी से 1725 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसे लेकर शनिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक की और भर्ती बोर्ड के निर्देशों से सभी को अवगत कराया।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल (police commissioner) ने बताया कि अभिलेखों की संवीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों(cctv cameras) की निगरानी में होगी, ताकि पारदर्शिता (transparency) बनी रहे। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तीन संवीक्षा दलों(Three scrutiny parties)का गठन किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न कराई जाए और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, अभ्यर्थियों से अपील की कि वे भ्रामक खबरों या अफवाहों से बचें और प्रक्रिया में पूरी तरह सहयोग करें।

मोहित अग्रवाल ने अपने मातहतों को आयोजन के दौरान पारदर्शिता और मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। इस ब्रीफिंग में पुलिस उपायुक्त (police lines) हृदयेश कार, अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस में पारदर्शी और निष्पक्ष चयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
