यूपी विधानमंडल सत्र में सपा का हंगामा, डॉ. आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर नारेबाजी

लखनऊ I यूपी विधानमंडल सत्र की कार्यवाही आज बृहस्पतिवार को शुरू हुई, लेकिन सदन की शुरुआत होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर जमकर हंगामा किया। सपा के सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे और “जय भीम” और “बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” के नारे लगाए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

हंगामे के बावजूद, सदन में अनुपूरक बजट पास कर दिया गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों से सवाल पूछने की अपील की, लेकिन कोई सदस्य सवाल नहीं पूछ सका।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “लोकतंत्र में हर किसी को विरोध करने और अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन यह सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है।” सपा के सदस्यों का आरोप था कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने वाला था और वे इसे किसी भी हालत में सहन नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *