UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरे जोर पर है और फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग (UP Weather Update) ने आज राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 38 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों तक बारिश का यही सिलसिला बना रहेगा।
UP Weather Update : उन्नाव में बारिश से पुलिस चौकी में घुसा पानी
उन्नाव जिले में झमाझम बारिश के कारण परियर पुलिस चौकी में पानी भर गया। सिपाहियों ने बाल्टी की मदद से पानी निकालने की मशक्कत की। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 212 मिलीमीटर बारिश लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई है।
नदियों में उफान, घर बहा ले गई शारदा नदी
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश की नदियां उफान पर हैं। लखीमपुर में शारदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे किनारों पर कटान शुरू हो गया है। घोसियाना गांव में सिर्फ 9 सेकेंड में एक पक्का मकान नदी में समा गया।
वाराणसी में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा

वाराणसी में गंगा नदी हर घंटे लगभग 50 मिलीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में जलस्तर दो मीटर तक बढ़ गया है। मणिकर्णिका घाट तक पानी पहुंच गया है, जिससे गंगा द्वार घाट से उसका संपर्क टूट गया है।
बाराबंकी और आगरा की स्थिति
बाराबंकी में सरयू नदी कटाव कर रही है, जिससे तटवर्ती गांवों को खतरा है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए बोल्डर डाले जा रहे हैं। वहीं, आगरा में सुबह का मौसम साफ रहा और हल्की धूप भी निकली। हालांकि दिन में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। मंगलवार सुबह 7:30 बजे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।