UP Weather Update : यूपी में आफत बनकर बरस रहा मानसून, आज 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून अब राहत की बजाय मुसीबत बन गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ (UP weather Update) रहा है। गंगा और यमुना जैसी बड़ी नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं, और कई जिलों में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

राज्य के 18 से अधिक जिले पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में आज मंगलवार को भी राहत के कोई संकेत नहीं हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

UP Weather Update : इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का खतरा

मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और बहराइच जिलों में बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। यहां लगभग सभी स्थानों पर तेज बारिश (UP weather Update) की संभावना जताई गई है।

यलो अलर्ट वाले जिले भी रहें सतर्क

बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, उन्नाव, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, इटावा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर जिलों में भी भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी है।

कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार

झांसी, हमीरपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया और बलिया जैसे जिलों में आज कई जगहों पर बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

Ad 1

10 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 अगस्त से बारिश थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन 9 अगस्त से एक बार फिर से मानसून पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद फिर कई जिलों में मूसलधार बारिश देखने को मिल सकती है। अगले 24 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *