UP Weather : उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम लगभग सामान्य बना रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर से प्रदेश खासकर पूर्वी हिस्सों में बदलाव (UP Weather) देखने को मिलेगा। इस दौरान 10 और 11 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं फिलहाल भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। जहां भी बारिश होगी, वह छोटे-छोटे अंतराल पर सीमित क्षेत्रों में होगी।
पिछले शुक्रवार राजधानी लखनऊ में अचानक मौसम ने करवट ली थी और कुछ देर हुई हल्की बारिश से उमस और ज्यादा बढ़ गई थी।
UP Weather : 6 से 9 सितंबर तक हल्की बरसात के आसार
- 6 सितंबर: प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना।
- 7 सितंबर: दोनों हिस्सों में कुछ इलाकों में बरसात की संभावना।
- 8-9 सितंबर: पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश व बौछारें हो सकती हैं।
इस अवधि में भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

10 और 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
10 सितंबर से मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। इस दौरान पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि पश्चिमी यूपी में केवल हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
11 सितंबर को भी यही स्थिति रहेगी — पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बरसात की संभावना।
हाल की वर्षा और तापमान
मौसम रिपोर्ट के अनुसार –
- आगरा ताज में 43.2 मिमी मध्यम बारिश दर्ज हुई।
- उरई और हमीरपुर में भी मध्यम वर्षा।
- इटावा और बरेली में हल्की बारिश।
- बाराबंकी, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और झांसी समेत कई जिलों में बहुत हल्की बूंदाबांदी।
- लखनऊ में भी हल्की बारिश दर्ज हुई।
फिलहाल बरसात में कमी से तापमान बढ़ रहा है। अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
