UP में बदला मौसम का मिजाज : आठ जिलों में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बरसात, 47 जिलों में भारी बारिश का अर्लट!

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश (UP) में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। आगरा, मेरठ सहित आठ शहरों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है। मथुरा में ओलों की इतनी जबरदस्त बौछार हुई कि सड़कों पर बर्फ जैसी सफेदी छा गई। वहीं मेरठ में तूफानी हवाओं के कारण एक बड़ा होर्डिंग गिर गया, जिसे प्रशासन ने क्रेन मंगवाकर हटवाया। लखनऊ में घने बादल छाए हुए हैं, जबकि वाराणसी में धूल भरी आंधी ने आमजन को परेशान कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मौसम विभाग ने राज्य के 47 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं ओले गिरने और बिजली चमकने की संभावना भी जताई गई है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यह मौसम प्रणाली अगले चार दिनों तक सक्रिय बनी रह सकती है।

गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज

शुक्रवार को बांदा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बीते 24 घंटे में खराब मौसम के चलते हरदोई में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की जान चली गई। वहीं, कानपुर, कन्नौज और फर्रुखाबाद में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

UP Weather Update: यूपी में गर्मी की दस्तक, लेकिन मौसम फिर लेगा करवट, होली से पहले तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार!

क्या है मौसम में बदलाव की वजह?

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पश्चिमी दिशा से आने वाली नम हवाओं के कारण प्रदेश में नमी बढ़ी है और इसी वजह से बारिश हो रही है। इसके साथ ही, यूपी में एक लो प्रेशर ज़ोन भी बन रहा है, जो इस अस्थिर मौसम का मुख्य कारण है।

उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ की ताकत थोड़ी कम हो जाएगी। हालांकि, पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते शाम के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेकिन फिलहाल गर्मी से बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *