उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में 16 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
पूर्वी जिलों में घने कोहरे की संभावना
सोमवार को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा पड़ सकता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और बिजनौर में भी घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भी कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
शीत लहर वाले इलाके
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली और सीतापुर जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है। बाराबंकी, अयोध्या, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे इलाकों में भी शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है।
अयोध्या में सबसे कम तापमान
अयोध्या में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.5℃ दर्ज किया गया है। अन्य प्रमुख स्थानों में फुरसतगंज में 4.1℃, मुजफ्फरनगर में 4.3℃, चुर्क में 4.4℃, कानपुर शहर में 4.5℃ और नजीबाबाद में 4.6℃ का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
