उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड दस्तक दे चुकी है। कहीं घने कोहरे की चादर है तो कहीं हल्की बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने तेज पछुआ हवाओं के साथ कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, और हालात ऐसे हैं कि 50 मीटर की दूरी तक कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा। आज, यानी रविवार को, पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 45 जिलों में ठंडी पछुआ हवाओं और घने कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
मौसम का बदला मिजाज
यूपी में मौसम का रुख पूरी तरह बदल चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मौसम सूखा रहेगा। हालांकि, अगले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे 21 और 22 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। गरज और बिजली चमकने के साथ बौछारें भी पड़ने का अनुमान है। रविवार को पूरे प्रदेश में बर्फीली हवाएं चलेंगी, और सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
उत्तर पश्चिमी हवाओं का प्रभाव
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से तेज पछुआ हवाओं का दौर शुरू होगा, जिससे तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते कोहरा कम हो जाएगा, और सोमवार को दिन में अच्छी धूप खिलने की उम्मीद है। तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम थोड़ा बेहतर हो सकता है। साथ ही, 21 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर राजधानी और आसपास के इलाकों में दिख सकता है।
शनिवार को कैसा रहा मौसम?
शनिवार को लखनऊ समेत कई जिलों में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी रहा। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई। दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाओं ने फिर से ठंड बढ़ा दी। शनिवार सुबह लखनऊ के कई हिस्सों में जीरो विजिबिलिटी रही। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा।