UP Weather Today : उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवर ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में यूपी के कई हिस्सों में फिर से गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण यह स्थिति बनी है।
मौसम विभाग के अनुसार 24 अक्टूबर से दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. प्रदेश से मॉनसून की वापसी के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है. सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट के चलते लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है.
यूपी में हल्की बारिश होने के आसार
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है। इस बीच में पूर्वी यूपी में हल्की बारिश होने के आसार हैं। 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। 24 अक्टूबर को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इस अवधि में गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया में भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में इस अवधि में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को भी गरज चमक के साथ कई जगहों पर बारिश हो सकता है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 25, 26, 27 और 28 अक्टूबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।