लखनऊ के अमौसी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने इस साल भीषण ठंड पड़ने की संभावना जताई है। हर साल की तरह, इस बार भी 15 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का असर रहेगा। 15 दिसंबर से न केवल तापमान में गिरावट होगी, बल्कि तेज सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही, घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।
घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वांचल के जिलों जैसे कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
1 दिसंबर का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, दिसंबर का पहला दिन साफ रहेगा। हालांकि, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सुबह के समय हल्का या मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है। तराई क्षेत्र के इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है।
रविवार, 1 दिसंबर को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में घने कोहरे की संभावना है। 2 दिसंबर को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा बना रहेगा
दूसरे सप्ताह में बदलाव के संकेत
दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन ठंड का प्रभाव जनवरी के मध्य तक बना रहेगा