UP Weather Update : वाराणसी, भदोही समेत यूपी के कई जिलों में आज होगी झमाझम बरसात, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है और मौसम विभाग (UP Weather Update) ने आने वाले दिनों में भी राहत की उम्मीद नहीं जताई है। विभाग के अनुसार, 19 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश होती रहेगी। इस दौरान बिजली चमकने और तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

UP Weather Update : किन जिलों में होगी भारी बारिश?

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल (UP Weather Update) गरजने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिन इलाकों में तेज बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं, उनमें शामिल हैं- प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई।

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

IMD के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जो धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर खिसक गई है। इसका असर 13 और 14 जुलाई को बारिश की तीव्रता और दायरे पर पड़ेगा, जिससे कुछ कमी देखने को मिल सकती है।

हालांकि, बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर 14 जुलाई की देर रात से पूर्वी उत्तर प्रदेश पर दिखेगा और बारिश में दोबारा तेजी आएगी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *