UP Weather Update : 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, 58 जिलों में आज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

UP Weather Update : मौसम विभाग ने 4 से 6 मई के बीच उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज (UP Weather Update) में बड़े बदलाव की चेतावनी दी है। शनिवार को तराई, पश्चिमी और बुंदेलखंड क्षेत्र के 33 जिलों में तेज हवा के साथ तूफान की आशंका जताई गई है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन हवाओं की रफ्तार 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं, राज्य के 58 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। कई जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

UP Weather Update : ब्रज क्षेत्र में आंधी-बिजली से चार की मौत

शुक्रवार को ब्रज क्षेत्र में अचानक बदले मौसम (UP Weather Update) ने कहर बरपाया। बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई और चार अन्य झुलस गए। एटा जिले में 16 वर्षीय दीक्षा की बिजली गिरने से मौत हो गई। फिरोजाबाद में मनरेगा के तहत खुदाई कर रहे विष्णु (35) और सत्येंद्र सैलानी (36) की बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि देवेंद्र (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी प्रकार, एका के पवरई गांव में जयदयाल (47) की भी जान चली गई।

आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

कासगंज, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। अलीगढ़ के गंगीरी इलाके में बिजली गिरने से दो लोग झुलस गए, जबकि नगला जाट में एक मकान की छत गिरने की खबर है।

दिल्ली सीमा से सटे जिले अधिक प्रभावित

शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों और तराई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। दिल्ली से सटे क्षेत्रों में पेड़ उखड़ गए और कच्चे मकान ढह गए। जलभराव और सड़कें बाधित होने से यातायात में परेशानी हुई। कई जगहों पर बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। सहारनपुर, लखीमपुर खीरी और हरदोई समेत बुंदेलखंड के कई हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई।

प्रदेशभर में बढ़ेगा बारिश का दायरा

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, शनिवार से प्रदेश में गरज-चमक और बारिश की तीव्रता और विस्तार बढ़ने की संभावना (UP Weather Update) है। पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के टकराव और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं इस बदलाव में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।

Ad 1

इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी

58 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, झांसी समेत कई जिले शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। फिरोजाबाद में बिजली गिरने से हुई मौतों पर शोक जताते हुए सीएम ने अधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा कर क्षति का आकलन करने और सरकार को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा और घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *