लखनऊ I बिजली उपभोक्ताओं को अब लोड (भार) बढ़वाने के लिए बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ऑनलाइन लोड वृद्धि सेवा शुरू की है, जिससे उपभोक्ता घर बैठे बिजली कनेक्शन का भार बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट पर मिलेगा लोड परिवर्तन का विकल्प
अब उपभोक्ता UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट [www.uppcl.org](http://www.uppcl.org) पर जाकर लोड परिवर्तन के लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इससे आवेदन प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी।
UPPCL के निदेशक ने दिए निर्देश
UPPCL के निदेशक (वाणिज्य) निधि कुमार नारंग ने सभी विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि भार वृद्धि की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन सुनिश्चित की जाए। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी से बचाया जा सकेगा और कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा होगा।
पुरानी प्रक्रिया में होती थी देरी
पहले उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग (UPPCL) के कार्यालयों में जाकर आवेदन करना पड़ता था। इसके बाद अवर अभियंता और उपखंड स्तर के अधिकारी आवेदन को कंप्यूटर सिस्टम में फीड करते थे, जिससे प्रक्रिया लंबी हो जाती थी और उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता था।