प्रयागराज I प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथियों को घसीटकर ले गयी, जिससे कई छात्राएं चोटिल हो गईं। इस दौरान कई पुलिसकर्मी बिना वर्दी के थे और छात्राओं के साथ अभद्रता का आरोप भी सामने आया है। छात्राओं ने अब खुद मोर्चा संभाल लिया और धरने का नेतृत्व किया है।
इस समय मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। वहीं, UPPSC के बाहर तोड़फोड़ करने और अशांति फैलाने के आरोप में पुलिस ने सपा नेता राघवेंद्र यादव समेत तीन लोगों को जेल भेजा है। इन पर सरकारी बैरियर और कोचिंग के बोर्ड तोड़ने का आरोप है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और कार्रवाई की। शशांक दुबे, राघवेंद्र और अभिषेक शुक्ला को गिरफ्तार किया गया, जबकि शशांक को शांतिभंग के आरोप में जेल भेजा गया।