प्रयागराज I उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा प्रस्तावित पीसीएस और RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों ने आयोग के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस आंदोलन की तैयारी के तहत जिला प्रशासन और आयोग प्रशासन में खलबली मच गई है। सोमवार सुबह से ही आयोग के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और आयोग की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। पुलिस ने छात्रों की बढ़ती भीड़ को खदेड़ते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।
वहीं, कोचिंग संचालकों ने स्पष्ट किया है कि वे इस आंदोलन का समर्थन नहीं करेंगे। पुलिस लाइंस स्थित त्रिवेणी सभागार में पुलिस अधिकारियों और कोचिंग संस्थानों के संचालकों की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोचिंग संस्थान सोमवार को सामान्य रूप से चलेंगे और वे किसी भी प्रकार के छात्र आंदोलन में शामिल नहीं होंगे।