UPSRTC: गांवों के भीतर तक चलेंगी रोडवेज की छोटी बसें, महिलाओं को मिलेगा ड्राइवर बनने का मौका

लखनऊ I उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) की कानपुर रीजन इकाई अब गांवों से शहर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 80 छोटी बसें चलाने जा रही है। अब तक गांवों के बाहर तक ही सरकारी बड़ी बसें पहुंच पाती थीं, जिससे ग्रामीणों को कठिनाई होती थी। अब छोटी बसें गांव के अंदर तक जाएंगी, जिससे शहर तक पहुंचना आसान होगा।

प्राइवेट बसें अधिक किराया वसूलती थीं और उनकी मनमानी से यात्रियों को परेशानी होती थी। अब सरकारी परिवहन सेवा से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। यह प्रस्ताव UPSRTC रीजनल मैनेजर अनिल कुमार द्वारा राज्य मुख्यालय को भेजा गया था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इन बसों के संचालन के लिए 11 महीने के अनुबंध पर UPSRTC द्वारा ड्राइवरों की भर्ती की जा रही है। खास बात यह है कि इनमें अधिकांश महिलाओं ने आवेदन किया है। ये महिलाएं स्नातक होने के साथ-साथ बीटीसी जैसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी कर चुकी हैं। विकास नगर स्थित प्रबंधक कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है।

UPSRTC क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार के अनुसार, महिला परिचालकों की भर्ती लगभग पूरी हो चुकी है और चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। परिणाम जल्द ही विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *