उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,017 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 9 और 10 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के जरिए इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
साथ ही, उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) और टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल में प्रस्तावित किया गया है। पीजीटी के 624 और टीजीटी के 3,539 पदों के लिए परीक्षा 4 और 5 अप्रैल को होगी। इस परीक्षा के लिए 13,33,136 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है।