Uttar Pradesh by-election : आज़मगढ़ में बोले आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उपचुनाव में ऐतिहासिक परिणाम आएंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु'( Minister of AYUSH for the state ) ने मंगलवार को आज़मगढ़ में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आगामी उपचुनाव में भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव को गंभीरता से लिया है और संगठन की कड़ी मेहनत का परिणाम बेहतर देखने को मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

मंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब समाजवादी पार्टी को उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिलता, तो वे ईवीएम को दोष देने लगते हैं। जब परिणाम अनुकूल आता है, तब ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठाते। यह लोग बंद कमरों में बैठकर चुनाव की रणनीति बनाते हैं, जनता के बीच नहीं जाते। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की डबल इंजन वाली योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही हैं। उन्होंने इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने वाला बताया।

मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जनता से कटे रहने और केवल सरकार की कमियां निकालने का आरोप भी लगाया। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा की विकास योजनाएं हर वर्ग तक पहुंच रही हैं और यही इसे हर चुनाव में मजबूत बनाती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कोई भी चुनाव हल्के में नहीं लेती। संगठन हमेशा तैयार रहता है। इस बार के उपचुनाव में संगठन ने जी-जान से मेहनत की है और इसका परिणाम ऐतिहासिक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *