लखनऊ। मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम भाजपा के पक्ष में आया है। भाजपा प्रत्याशी शुचिस्मिता मौर्य ने अपनी प्रतिद्वंदी सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 4936 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। शुचिस्मिता को कुल 77,503 वोट मिले, जबकि डॉ. ज्योति बिंद को 72,567 और बसपा के दीपू तिवारी को 34,800 वोट मिले।
शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में शुचिस्मिता ने पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी। 13वें से 23वें राउंड तक उनके और प्रतिद्वंदियों के बीच का वोट अंतर कम हुआ, लेकिन इसके बाद वह एक बार फिर मजबूती से आगे बढ़ीं। भाजपा की जीत के बाद मझवां में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने पटाखे जलाए, मिठाइयां बांटी और जमकर नारेबाजी की। शुचिस्मिता मौर्य को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
शुचिस्मिता मौर्य राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ ही उच्च शिक्षित हैं। उन्होंने एमएससी और एमबीए की डिग्री हासिल की है। राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। 2017 में वह मझवां से विधायक चुनी गई थीं। उनके श्वसुर रामचंद्र मौर्य भी 1996 में इसी सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे।
एक नजर आंकड़ों पर :-
- शुचिस्मिता मौर्य (भाजपा) : 77,503 वोट
- डॉ. ज्योति बिंद (सपा) : 72,567 वोट
- दीपू तिवारी (बसपा) : 34,800 वोट
- वोटों का अंतर : 4,936
इस जीत से भाजपा का मझवां में राजनीतिक दबदबा और मजबूत हुआ है।बा और मजबूत हुआ है।