वाराणसी में पहली बार होगा उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 का आयोजन, की गई खिलाड़ियों की नीलामी

वाराणसी: पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024-25 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन वाराणसी के होटल मेराडेन ग्रैंड में हुआ। यह प्रतियोगिता 19 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा स्टेडियम में खेली जाएगी।

नीलामी प्रक्रिया:


सभी छह फ्रेंचाइजी टीमों ने प्रदेश के विभिन्न मंडलों से चयनित 150 खिलाड़ियों में से अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। खिलाड़ियों पर बोली लगाने का यह आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। टीम मालिकों ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और उदीयमान खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लिया।

फ्रेंचाइजी टीमों की जानकारी

  1. वाराणसी टाइगर: मालिक – समशिराजा और अवधेश पटेल
  2. रामनगरी: मालिक – रविंद्र यादव और नसीम हाश्मी
  3. ऐशप्रा गोरखपुर: मालिक – प्रवीण सिशोधिया और श्री रावत
  4. मथुरा: मालिक – भैरव दत्त और मनमीत सिंह
  5. विक्टर लखनऊ-11: मालिक – मुरली मनोहर जायसवाल और सफारी अहमद
  6. कुंभ नगरी प्रयागराज: मालिक – सत्येंद्र सिंह और अमित कुमार विश्वकर्मा

नीलामी के मुख्य आकर्षण:

  • विक्टर लखनऊ-11 ने बनारस के डिफेंडर रुस्तम पटेल को ₹38,000 में खरीदा।
  • ऐशप्रा गोरखपुर ने बनारस के राशिद अहमद को ₹36,000 और मेरठ के आदित्य यादव को ₹27,000 में अपनी टीम में शामिल किया।
  • कुंभ नगरी प्रयागराज ने बनारस के आयुष सिंह को ₹21,000 में टीम का हिस्सा बनाया।
  • रामनगरी ने बनारस के शिवकृति अभिष श्रीवास्तव को ₹19,000 में अपनी टीम में शामिल किया।

विशिष्ट अतिथियों का स्वागत:

Ad 1


नीलामी से पहले, मुख्य अतिथि सोनल मोदी (राष्ट्रीय कार्यकरणी अध्यक्ष), अतुल सर्राफ, महेंद्र गुप्ता, हरिकेश गुप्ता, और अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत किया गया। सभी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *