रोडवेज संविदा चालकों के मानदेय में बढ़ोतरी, 1 जनवरी 2026 से लागू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने संविदा चालकों और परिचालकों के मानदेय में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब इन कर्मियों को प्रति किलोमीटर 7 पैसे से 14 पैसे तक अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। पुनरीक्षित दरों से भुगतान 1 जनवरी 2026 से शुरू होगा।
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि नोएडा क्षेत्र, एनसीआर क्षेत्र, सौनोली, सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज डिपो के संविदा चालक-परिचालकों को अभी औसतन 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर मानदेय मिलता है, जिसे बढ़ाकर 2.28 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। शेष सभी क्षेत्रों में प्रति किलोमीटर 7 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
यह बढ़ा हुआ मानदेय प्राप्त करने के लिए चालकों को कम से कम दो वर्ष तथा परिचालकों को कम से कम चार वर्ष की निरंतर सेवा पूरी करनी होगी। साथ ही वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 288 दिन ड्यूटी और 66,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी अनिवार्य होगी।
नई दरों के अनुसार योग्य चालक को बेसिक पारिश्रमिक 14,687 रुपये + प्रोत्साहन राशि 4,000 रुपये मिलाकर कुल लगभग 18,687 रुपये मासिक मानदेय प्राप्त होगा। इसी तरह योग्य परिचालक को बेसिक पारिश्रमिक 14,418 रुपये + प्रोत्साहन राशि 4,000 रुपये मिलेंगे।
