उत्तराखंड I उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 अन्य घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के ARTO प्रवर्तन को भी निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को अल्मोड़ा के मार्चुला क्षेत्र में एक यात्री बस खाई में गिर गई, जिसमें 45 लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर SSP अल्मोड़ा और नैनीताल पुलिस टीम भी पहुंची।
कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक कुमार ने पुष्टि की है कि मृतकों के परिजनों को 4 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर घायलों को एम्स भेजा गया है, जबकि अन्य घायलों का रामनगर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।