देहरादून/चमोली I उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के बीच चमोली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ग्लेशियर टूटने की वजह से बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कैंप को नुकसान पहुंचा है और 50 से ज्यादा मजदूरों के दबने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब तक कितने मजदूर दबे हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन के साथ-साथ सेना और स्थानीय बचाव दल भी जुटे हुए हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रहा है।