वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के कैथोली इलाके में वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बस-ट्रक टक्कर, 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार, वाराणसी की ओर आ रही रोडवेज बस ने जौनपुर से आ रहे बासमती चावल लदे ट्रक को कैथोली गांव के पास ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों वाहनों में साइड से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जबकि बस का अगला शीशा चकनाचूर हो गया।

घायलों की पहचान
इस दुर्घटना में ट्रक चालक सोहित दीक्षित (22) और खलासी बलराम दीक्षित (18), दोनों निवासी हैदरगढ़, बाराबंकी, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
यातायात पर प्रभाव
हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क से गिरे चावल के ट्रक को हटवाने और यातायात बहाल करने का काम शुरू किया। फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना ओवरटेक की कोशिश के दौरान हुई और मामले की जांच जारी है।