मुरादाबाद I मुरादाबाद में वेलेंटाइन डे के मौके पर एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जिसमें अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में उसने कहा, “मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन तुम्हारा दिल नहीं जीत सका। अब जा रहा हूं… तुम खुश रहना।”
घटना कटघर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। गुरुवार देर रात संदीप कुमार (36) का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को उसके मोबाइल से एक सुसाइड वीडियो मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी नीलम पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पत्नी की चैटिंग देख हुआ था नाराज
संदीप कुमार शादीशुदा था और उसकी पत्नी नीलम के अलावा दो बेटियां— किट्टू (10) और अन्नी (5) हैं। संदीप वैन चलाने के साथ-साथ समोसे का ठेला भी लगाता था। संदीप के परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी नीलम का किसी जतिन नाम के युवक से संबंध था। संदीप ने एक बार पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग देख ली थी, जिससे उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था।
गुरुवार को संदीप की ससुराल वालों ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। वहां से लौटने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
