Lucknow : उत्तर रेलवे ने Vande Bharat Express को लेकर बड़ी घोषणा की है। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली Vande Bharat Express अब अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलेगी। यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर ध्यान देते हुए रेलवे ने ट्रेन के रूट का विस्तार कर दिया है और हापुड़ स्टेशन पर भी इसका स्टॉपेज जोड़ दिया गया है। इस फैसले से मेरठ, हापुड़, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी के यात्रियों को अब एक साथ तेज और सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी।
रेलवे के अनुसार, 22489 मेरठ-लखनऊ Vande Bharat Express अब 27 अगस्त से वाराणसी से मेरठ सिटी के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन अयोध्या होकर आएगी और रास्ते में हापुड़ जंक्शन पर शाम 8.10 बजे पहुंचेगी तथा 8.12 बजे मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी। अभी तक यह ट्रेन केवल मेरठ और लखनऊ के बीच चलती थी, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इसे वाराणसी तक विस्तारित किया जा रहा है।

फिलहाल यह ट्रेन लखनऊ से चलकर सुबह 8.58 बजे हापुड़ पहुंचती है और 9 बजे मेरठ सिटी के लिए रवाना हो जाती है। मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7.08 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉप के बाद 7.10 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद यह ट्रेन आगे अयोध्या होते हुए वाराणसी तक पहुंचेगी।

हापुड़ जंक्शन पर Vande Bharat Express के ठहराव को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही थी। रेलवे द्वारा यह मांग स्वीकार किए जाने से यात्रियों में खुशी की लहर है। खासकर नौकरीपेशा, छात्र, और व्यापारिक उद्देश्य से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा।

रेलवे के इस निर्णय से न केवल मेरठ और लखनऊ के बीच तेज और आरामदायक सफर संभव हो सकेगा, बल्कि अब अयोध्या और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा भी अत्यंत सुगम हो जाएगी। यात्रा का समय कम होगा और यात्री वंदे भारत की अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
