Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को तेज और आधुनिक रेल सेवाओं के क्षेत्र में एक और उपलब्धि मिली है। मेरठ-लखनऊ Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार अब वाराणसी कैंट स्टेशन (Varanasi Cantt) तक कर दिया गया है। यह ट्रेन अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) होते हुए अब सीधे काशी पहुंचेगी। 28 अगस्त से इस सेवा की शुरुआत होगी, जिससे वाराणसी और मेरठ के बीच पहली बार Vande Bharat जैसी तेज और सुविधाजनक ट्रेन शुरू हो रही है।
11.55 घंटे में तय होगा सफर, अयोध्या धाम और लखनऊ में ठहराव
लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22489/22490 Vande Bharat क्सप्रेस का रूट और समय तय कर दिया गया है। मेरठ से वाराणसी तक यह ट्रेन 11 घंटे 55 मिनट का सफर तय करेगी। इसके प्रमुख स्टॉप होंगे – मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और अयोध्या धाम। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

22490 वंदे भारत एक्सप्रेस का अप रूट
22490 Vande Bharat एक्सप्रेस सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से रवाना होगी। 8:40 बजे मुरादाबाद, 10:11 बजे बरेली, 1:55 बजे लखनऊ, 3:55 बजे अयोध्या धाम होते हुए शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।
22489 वंदे भारत एक्सप्रेस का डाउन रूट
वाराणसी कैंट से ट्रेन संख्या 22489 सुबह 9:10 बजे रवाना होगी। यह 11:40 बजे अयोध्या धाम, 1:30 बजे लखनऊ, 5:15 बजे बरेली, 6:50 बजे मुरादाबाद और अंत में रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।

मेरठ को पहली बार मिली वाराणसी के लिए सीधी रेल सेवा
अब तक मेरठ से वाराणसी के लिए सीधी रेल सेवा नहीं थी। यात्रियों को गाजियाबाद या दिल्ली से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार से मेरठ, मुरादाबाद, बरेली और अयोध्या के यात्रियों को भी वाराणसी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।

