Varanasi : जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर फरार हुआ कुख्यात बदमाश इरशाद उर्फ राजू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शुक्रवार की आधी रात मालगोदाम मार्ग स्थित हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई।
कैसे हुई मुठभेड़
पुलिस को देखते ही इरशाद ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके बाएं पैर पर गोली मार दी। गोली लगते ही आरोपी गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई। बाइक चोरी की बताई जा रही है।
Varanasi: कैंट स्टेशन के पास शर्मनाक हरकत, बुजुर्ग ने पूछा- ‘होटल चलने का कितना?’
अस्पताल में भर्ती
घायल हालत में इरशाद को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बदमाश का आपराधिक इतिहास
- इरशाद, भेलूपुर का रहने वाला है।
- उस पर वाहन चोरी समेत 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- रविवार को वह जैतपुरा थाने की हवालात से फरार हो गया था।
- डीसीपी काशी जोन ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी के अनुसार, इरशाद उर्फ राजू भेलूपुर का निवासी है, उसपर वाहन चोरी समेत 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह बीते रविवार को जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर भाग गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत हुई।