Varanasi: सावन के तीसरे सोमवार से पहले ही वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। शनिवार दोपहर से पूर्वांचल, प्रदेश और देशभर से श्रद्धालुओं के काशी पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं को सकुशल काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था
सावन के तीसरे और चौथे सोमवार को Prayagraj-Varanasi नेशनल हाईवे की एक लेन कांवरियों के लिए आरक्षित रहेगी, जहां किसी भी वाहन का आवागमन प्रतिबंधित होगा। शनिवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा और उन्हें रिंगरोड या अन्य वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के रास्तों को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। चांदपुर चौराहे से मोहनसराय तक हर सोमवार से पहले 72 घंटे के लिए नो व्हीकल जोन लागू होगा। मैदागिन से चौक गोदौलिया मार्ग भी इस दौरान वाहन मुक्त रहेगा।

स्थानीय और बाहरी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन
- जौनपुर, लखनऊ और प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को चंदवक चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा। कुछ वाहनों को गोसाईपुर, मोहांव और बाबतपुर होकर भेजा जाएगा।
- गाजीपुर से Varanasi होकर जाने वाले वाहन चौबेपुर चौराहे से मुनारी, कटहलगंज और चोलापुर होते हुए जौनपुर की ओर भेजे जाएंगे।
- चंदौली से टेंगरा मोड़ के बीच भारी वाहनों को नारायनपुर, चुनार, मिर्जापुर और नैनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।
- ऑटो और ई-रिक्शा के लिए वैकल्पिक मार्ग जैसे गोलगड्डा तिराहा से लकड़ीमंडी, सम्पूर्णानन्द, लहुराबीर और लंका तक के रास्ते निर्धारित किए गए हैं।
बाहरी जनपदों से डायवर्जन प्लान

- गाजीपुर, मऊ, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर और प्रयागराज जाने वाले वाहन रिंगरोड से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
- आजमगढ़ से आने वाले वाहन बावन बीघा अंडरपास से रिंगरोड होकर जाएंगे।
- भदोही जाने वाले वाहन परमपुर अंडरपास से कपसेठी चौराहे के रास्ते भेजे जाएंगे।
रोडवेज और प्राइवेट बसों का डायवर्जन
- प्रयागराज और मिर्जापुर से आने वाली बसें मोहनसराय से गंगापुर होकर जाएंगी।
- गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर से आने वाली बसें हरहुआ, गिलट बाजार और शिवपुर चुंगी होकर भेजी जाएंगी।
- हल्के सवारी वाहन कछवारोड, राजातालाब और मोहनसराय से मंडुवाडीह तक जा सकेंगे।
प्रतिबंधित वाहन क्षेत्र (नो व्हीकल जोन)
Varanasi में शनिवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 8 बजे तक बेनिया से रामापुरा, खारी कुओं, जंगमबाड़ी और गौदोलिया तक वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लंका से सामने घाट तक भी इस दौरान वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।