Varanasi : मिशन एक करोड़ पौधरोपण के तहत 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) और सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रवि सिंह द्वारा पौधरोपण कर की गई। इस दौरान 95 बटालियन CRPF के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
100 पौधों का रोपण, पर्यावरण संरक्षण की शपथ
सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने मिलकर सौ पौधे लगाए। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने न केवल पौधरोपण में भाग लिया, बल्कि पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता को लेकर शपथ भी ली।
Varanasi : कांग्रेस की ‘पोल-खोल’ पदयात्रा, बोले Ajay Rai – मोदी-योगी सरकार ने काशी के साथ छल किया

अस्पताल स्टाफ की सक्रिय भागीदारी
आरोग्यनीड़ अस्पताल के निदेशक डॉ. अनिकेत सिंह, सर्जन डॉ. अनिकेत पांडेय और अस्पताल स्टाफ ने विविध प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। डॉ. अनिकेत सिंह ने समापन अवसर पर सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार प्रकट किया।
