Varanasi : चौक थाना क्षेत्र में स्थित संकठा माता मंदिर के पास आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार रात श्रृंगार पूजन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), कृष्णा (6), सत्यम, प्रिंस, बैकुंठ समेत कई लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तुरंत मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
रूई से सजावट बनी हादसे की वजह
मंदिर में दर्शन करने पहुंचे शिवम शर्मा ने बताया कि सावन माह की पूर्णिमा पर हर साल यहां विशेष श्रृंगार और पूजन-अर्चना होती है। इस बार आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर को पूरी तरह रूई से सजाया गया था। रात करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती शुरू हुई, तभी सजावट में लगी रूई ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही सेकंड में उसने विकराल रूप ले लिया।
30 से अधिक लोग थे मौजूद
आरती के समय मंदिर में पुजारी के साथ 30 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। अचानक फैली आग के बीच लोग किसी तरह बाहर निकले, लेकिन इस दौरान कई लोग झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
मंदिर से उठते धुएं और आग की लपटें देखकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, चौक थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की बाइक दमकल भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर रूई में लगी आग पर काबू पाया।

इलाज जारी
रात करीब 9:40 बजे तक मंडलीय चिकित्सालय में सभी झुलसे हुए लोगों का प्राथमिक उपचार जारी था। फिलहाल पुलिस और प्रशासन इस घटना के कारणों की जांच कर रहा है।