वाराणसी में अंतरराज्यीय चरस तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

वाराणसी। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चरस तस्कर राम बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहनसराय अंडरपास के पास से 5.400 किलोग्राम अवैध चरस के साथ आरोपी को दबोचा।

पकड़ा गया तस्कर राम बाबू वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर का निवासी है। उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह तस्कर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था।

वाराणसी में अंतरराज्यीय चरस तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता वाराणसी में अंतरराज्यीय चरस तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

गिरफ्तारी में एसटीएफ वाराणसी की टीम के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक पुनीत परिहार, उपनिरीक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार पाठक, आलोक कुमार राय, अवनीश कुमार सिंह, अजय कुमार जायसवाल, रणविजय तिवारी, अभय विक्रम सिंह और शहाबुद्दीन अंसारी शामिल थे।

वाराणसी में अंतरराज्यीय चरस तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता वाराणसी में अंतरराज्यीय चरस तस्कर गिरफ्तार, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता

वहीं, रोहनिया थाने की पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद सुफियान खान, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दिनेश सिंह और कांस्टेबल सिन्टू कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क की पड़ताल कर रही है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *