वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, श्री मोहित अग्रवाल ने सड़कों पर बारात निकलने से हो रही यातायात समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बारातों के कारण सड़कों पर यातायात बाधित होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यातायात और सिविल पुलिस के कर्मियों की ड्यूटी रात 11 बजे तक लगाने के आदेश दिए गए हैं, विशेषकर मैरेज हॉल और बारात घरों के आसपास थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को रात 8 बजे से 11 बजे तक सड़कों पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त भी रात में सड़कों पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
बारात आयोजकों और बैंड/डीजे वालों को सख्त हिदायत दी गई है कि बारात केवल सड़क के एक-तिहाई हिस्से पर चले ताकि शेष सड़क आम जनता के लिए खुली रहे। यदि इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो बारात की वीडियोग्राफी कर संबंधित आयोजकों और बैंड/डीजे वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मैरेज लॉन, बारात घर, बैंकेट हॉल और होटलों के बाहर वाहन पार्किंग सुचारू रखने के लिए प्रत्येक स्थान पर कम से कम चार कर्मचारियों की नियुक्ति का निर्देश दिया गया है। निर्धारित पार्किंग स्थल का किसी अन्य कार्य में उपयोग पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन दिशा-निर्देशों का पालन हो, ताकि आम जनता को यातायात संबंधी असुविधाओं से राहत मिले और शादी-विवाह के दौरान भी यातायात सुचारू बना रहे।