Varanasi : रामपुर के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आर.एस. राजपूत ने बताया कि प्रभावित फार्म के सभी पक्षियों को नियमानुसार नष्ट कर दिया गया है। फिलहाल जिले के किसी अन्य पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है।
पोल्ट्री फार्मर्स को घबराने की जरूरत नहीं
डॉ. राजपूत ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। विभाग की टीम लगातार पोल्ट्री फार्म्स का निरीक्षण कर रही है और स्वैब व सीरम सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और किसी भी पोल्ट्री फार्मर को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

बर्ड फ्लू के लक्षण
पशु चिकित्साधिकारी ने पोल्ट्री संचालकों को सतर्क करते हुए कहा कि यदि मुर्गियों में असामान्य लक्षण दिखाई दें, जैसे—
- अचानक और बड़ी संख्या में मृत्यु,
- सुस्ती और कम सक्रियता,
- चोंच व पैरों का नीला पड़ना,
- खांसी, छींक, सांस लेने में कठिनाई,
- अंडा उत्पादन में कमी,
- शरीर पर घाव या सूजन,
- आंखों व नाक से तरल पदार्थ का निकलना,
तो तुरंत पशुपालन विभाग को सूचना दें।
Varanasi : राज्य महिला आयोग ने कबीरचौरा महिला अस्पताल मामले पर लिया संज्ञान, सीएमएस को लगाई फटकार

बचाव के उपाय
फार्म की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करने, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने और प्रवेश द्वार पर चूना रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा फार्म में लाए गए नए पक्षियों को कम से कम दो सप्ताह तक अलग रखने, वन्य पक्षियों को फार्म पर आने से रोकने तथा खाने-पीने के बर्तनों को स्वच्छ रखने की हिदायत दी गई है।
फार्म संचालकों को मास्क, दस्ताने, हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने और पक्षियों या उनसे संबंधित सामान को छूने के बाद साबुन से हाथ धोने की सलाह दी गई है।
कंट्रोल रूम से करें संपर्क
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद प्रशासन ने बर्ड फ्लू से संबंधित जानकारी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
- डॉ. योगेश उपाध्याय (नोडल अधिकारी, पशु चिकित्सा पॉलीक्लीनिक) – 9305133706
- बबिता पाण्डेय (प्रभारी कुक्कुट प्रक्षेत्र प्रबंधक) – 6387589262
- सोहराब अली (पशुधन प्रसार अधिकारी) – 9936848068
पक्षियों की असामान्य मृत्यु या बीमारी की स्थिति में किसान इन नंबरों पर तुरंत सूचना दे सकते हैं।