Varanasi: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर भाजपा नेता मौलाना साजिद रशीदी द्वारा टीवी डिबेट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की गई कथित अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं और मुस्लिम समुदाय के मौलानाओं में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ‘विश्वकर्मा’ के नेतृत्व में सपा नेताओं और मुस्लिम समाज के मौलानाओं ने कोतवाली थाने पहुंचकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उन्होंने सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रज्ञा पाठक को ज्ञापन सौंपते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Varanasi : मिर्जामुराद में बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छीनने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार

डिंपल यादव के सम्मान पर हमला – सपा
इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि, “डिंपल यादव नारी सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। संसद से लेकर सड़क तक महिलाओं और वंचितों की आवाज बुलंद करने वाली डिंपल यादव पर भाजपा के इशारे पर कठपुतली बनकर साजिद रशीदी ने अशोभनीय और घृणित टिप्पणी की है, जो न केवल लोकतंत्र बल्कि महिलाओं की गरिमा पर भी सीधा हमला है।”
Varanasi : फेरी-पटरी व्यवसायियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, पुलिस कार्रवाई पर रोक की मांग

विष्णु शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं और भाजपा की मूक सहमति को भी जिम्मेदार मानते हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र और स्त्री अस्मिता पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया।
जल्द होगी विधिक कार्रवाई: ACP प्रज्ञा पाठक
सपा प्रतिनिधिमंडल की शिकायत पर एसीपी प्रज्ञा पाठक ने आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में शामिल प्रमुख नाम:
- विष्णु शर्मा ‘विश्वकर्मा’ – पूर्व महानगर अध्यक्ष, सपा
- हैदर ‘गुड्डू’ – महानगर अध्यक्ष, सपा अल्पसंख्यक सभा
- मौलाना फतेह आलम, रिजवान अंसारी, मोईन अंसारी, शमीम अंसारी (पूर्व पार्षद)
- मोहम्मद मोहसिन, फरहान, अब्दुला सऊद, ऐजाज अहमद, इकबाल अहमद,
- महफूज रहमान, ताजुद्दीन अंसारी सहित अन्य मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग उपस्थित रहे।