वाराणसी GRP ने कैंट स्टेशन पर दो शातिर चोरों को पकड़ा, 14 मोबाइल और लैपटॉप बरामद

Varanasi : वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्लेटफॉर्म नंबर 6/7 से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उनके पास से चोरी के 14 महंगे मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ, जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते पकड़े गए युवक

थाना प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान दो युवक प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर बैठे पाए गए। जब पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की, तो वे घबरा गए। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके बैग से विभिन्न कंपनियों के 14 मोबाइल और एक लैपटॉप मिला, जिनके बारे में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

लगातार चल रही निगरानी अभियान का नतीजा

हेमंत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सीओ जीआरपी (GRP) कुंवर प्रभात सिंह के निर्देश पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान का हिस्सा थी, जिसमें जीआरपी और आरपीएफ की टीमें संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में गश्त कर रही हैं। इसी दौरान ये दोनों चोर पकड़े गए।

लखीसराय, बिहार के रहने वाले हैं आरोपी

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपनी पहचान निशान्त कुमार (20) और अभिषेक कुमार (19) के रूप में बताई, जो ग्राम शर्मा, थाना तेतरहत, जिला लखीसराय (बिहार) के निवासी हैं। उन्होंने माना कि ये सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी के हैं और वे इन्हें बिहार ले जाकर बेचने की फिराक में थे।

न तो बिल दिखा सके, न ही वैध दस्तावेज

पुलिस ने जब उनसे मोबाइल और लैपटॉप के बिल या किसी प्रकार का वैध दस्तावेज मांगा, तो वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। पूछताछ में उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *