CM Yogi Varanasi Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान दुर्गाकुंड स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और प्राप्त शिकायत पत्रों को अपने साथ ले गए।
CM Yogi : श्रीराम मंदिर पूजन के बाद पहुंचे पीएमओ
सीएम योगी (CM Yogi) के दौरे के दौरान सुरक्षा बलों की कड़ी व्यवस्था रही। श्रीराम मंदिर में पूजन करने के बाद वे सीधे संसदीय कार्यालय पहुंचे। इससे पहले उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
10 मिनट में आधा दर्जन मामलों की जनसुनवाई
अचानक हुए इस दौरे में मुख्यमंत्री ने करीब 10 मिनट तक कार्यालय में रहकर जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक लोगों की शिकायतों को सुना और उनके प्रार्थना पत्रों को संकलित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर आम जनता में उत्साह देखा गया। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।