Varanasi: कमिश्नर ने की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, कहा – बचे कार्यों को निर्धारित समय में करें पूरा

वाराणसी। मंडलायुक्त एस राजलिंगम की अध्यक्षता में जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं के सम्बंध में कार्यदाई संस्था और परियोजना के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मंडलायुक्त ने परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

सर्वप्रथम सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें 06 लेन के जीटी रोड मोहनसराय से कैंट रोड, 04 लेन के वाराणसी-भदोही मार्ग, 04 लेन के लहरतारा-बीएचयू-विजय सिनेमा सड़क मार्ग, वाराणसी से गाजीपुर रोड(कचहरी से संदाहा तक), 04 लेन के काली माता मंदिर से रिंग रोड (वाराणसी-आज़मगढ रोड), 04 लेन की पड़ाव से टेंगरा मोड़-रामनगर सड़क मार्ग, कज़्ज़ाकपुरा रेलवे ओवर ब्रिज(वाराणसी सिटी-सारनाथ रेल मार्ग) के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के भौतिक प्रगति बारे में जानकारी ली गयी तथा लोकनिर्माण विभाग को अवशेष कार्यों में तेजी लाकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

वाराणसी कैंट से गोदौलिया चौक के रोप-वे निर्माण की प्रगति की समीक्षा, गंजारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास मुख्य रोड के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के सड़क मार्गों के कार्यों समेत पांडेयपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की प्रगति की समीक्षा की गयी।

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के विस्तारीकरण के कार्यों, बनने वाली नई टर्मिनल बिल्डिंग और उससे संबंधित कार्य के भौतिक प्रगति की जानकारी भी समीक्षा बैठक में दी गयी। बैठक में इसमें अवशेष पेड़ों की कटाई, मकान ध्वस्तीकरण, नाली-निर्माण के सर्वे आदि से जुड़ी समस्याओं को शॉर्ट आउट कराने के निर्देश दिये गये।

दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के संबंध में भूमि अधिग्रहण के संबंध में भी बैठक में चर्चा हुई जिसमें तेजी के निर्देश दिये गये। वाराणसी से गाजीपुर मार्ग पर स्थित स्वर्वेद महामंदिर के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्यों की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की गयी।

Ad 1

मंडलायुक्त ने सभी परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराये जाने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण में विद्युत पोल, पेयजल पाइप लाइन शिफ्टिंग, सीवर लाइन, मकान ध्वस्तीकरण सहित अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराकर अवशेष कार्य पूर्ण कराएं।

बैठक में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, सीएमओ संदीप चौधरी, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम प्रोटोकाल प्रकाश चन्द्र, अपर नगर आयुक्त राजीव राय समेत विभिन्न विभागों तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *