Varanasi : वाराणसी कांग्रेस परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सुंदरपुर स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान (चौधरी लॉन) में किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे व एकता का संदेश दिया।

बनारसी परंपरा में सजा होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह में बनारसी (Varanasi) संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के दौरान शहनाई वादन की प्रस्तुति दी गई, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक बनारसी ठंडई और व्यंजनों का आनंद लिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुलाब की पंखुड़ियां बिखेरकर कार्यकर्ताओं के बीच स्नेह का संदेश दिया।
अजय राय का भाजपा पर हमला, बोले- नफरत के आगे मोहब्बत जीतेगी
‘अजय राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “रंगों का यह पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है। कांग्रेसजन संकल्प लें कि हम समाज में एकता और मोहब्बत का वातावरण बनाएंगे। जिस तरह भाजपा सरकार नफरत और अराजकता फैला रही है, हमें इसके खिलाफ प्रेम और सद्भाव की मुहिम छेड़नी होगी।” उन्होंने सभी को होली और रमज़ान की बधाई भी दी।

होली मिलन समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, फसाहत हुसैन बाबू, अनिल श्रीवास्तव, सतीश चौबे, प्रमोद पांडेय, सीताराम केशरी, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, अनुराधा यादव और वीरेंद्र कपूर सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। “हर हर महादेव” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।