Varanasi: सीपी मोहित अग्रवाल का बड़ा एक्शन; भेलूपुर, चौबेपुर थानों को नए थानेदार, 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Varanasi: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार रात शहर के सर्किल और थानों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किए। भेलूपुर और चेतगंज में नए सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नियुक्त किए गए, जबकि भेलूपुर और चौबेपुर थानों को नए प्रभारी निरीक्षक मिले। इसके साथ ही अपहरण और हत्या के एक मामले में लापरवाही बरतने पर शिवपुर के पूर्व इंस्पेक्टर सहित दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया।

Varanasi सीपी ने भेलूपुर सर्किल में एसीपी गौरव कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी। गौरव कुमार पहले चेतगंज में एसीपी थे। उनकी जगह चेतगंज में आईपीएस ईशान सोनी को तैनात किया गया, जो पहले भेलूपुर में थे। गौरव कुमार को बीएचयू क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए भेलूपुर सर्किल का प्रभार दिया गया है। भेलूपुर थाने में निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी को नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया, जबकि पूर्व प्रभारी गोपालजी कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

गोपालजी पर एलआईयू इंस्पेक्टर के परिवार पर हमले और अन्य मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में नाकामी के आरोप थे। डीसीपी की रिपोर्ट में उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे। चौबेपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को भी लाइन हाजिर किया गया, जिनके खिलाफ सीपी को कई शिकायतें मिली थीं। उप निरीक्षक रविकांत मलिक को चौकी प्रभारी से चौबेपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। इन फेरबदल के बाद इन क्षेत्रों में कड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।

शिवपुर इंस्पेक्टर और दो दरोगा निलंबित

शिवपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया। उदयवीर को पहले ही शिवपुर से हटाकर पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत किया गया था। इस केस में विवेचना और अन्य कार्रवाई में शामिल दो दरोगा सत्यम तिवारी और धनंजय यादव को भी निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय में पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालों और फजीहत के बाद की गई मानी जा रही है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *