Varanasi Crime: शराब पार्टी में दोस्तों के बीच झगड़ा बना खूनी संघर्ष, एक की हत्या, चार गिरफ्तार

Varanasi: लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात में दोस्तों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद आरोपियों ने युवक को लाठी और पाइप से पीट-पीट कर मार डाला। मृतक की पहचान गाजीपुर के सैदपुर के खजुहा निवासी 25 वर्षीय रंजन कुशवाहा के रूप में हुई है।

Varanasi पुलिस के मुताबिक, पहड़िया निवासी वैभव राय, रमदत्तपुर निवासी सौरभ और अभिषेक तथा मिर्जापुर निवासी अंबुजल रंजन के करीबी दोस्त थे। सौरभ के घर के बगल में एक निर्माणाधीन मकान है, जिसके ऊपरी हिस्से की चाबी उसके पास थी। आरोपी अक्सर वहीं शराब पार्टी किया करते थे।

बुधवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच नशे की हालत में गांव से जुड़े किसी पुराने विवाद को लेकर रंजन और वैभव के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। चारों ने मिलकर रंजन को लाठी और पाइप से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

गुरुवार रात करीब 10 बजे, चारों आरोपी रंजन के शव और बैग को अभिषेक की कार की डिक्की में रखकर ठिकाने लगाने निकले, लेकिन आसपास के लोगों की नजर पड़ते ही शोर मचा और पुलिस को सूचना दी गई। लालपुर पांडेयपुर थाने की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया और शव के साथ प्रयागराज नंबर की कार को कब्जे में ले लिया।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से तीन लाठियां, शराब की बोतलें और अन्य साक्ष्य बरामद किए। कार के पीछे ‘हाईकोर्ट’ लिखा हुआ था, जिससे मामले में गहराई की आशंका जताई जा रही है।

DCP Varanasi वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूछताछ में गांजा और सट्टेबाजी को लेकर विवाद की बात भी सामने आई है, हालांकि पुलिस अभी इस पहलू की जांच कर रही है।

Ad 1

Varanasi पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *