वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुरानी सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह एक बाइक चोर को पकड़ने की घटना के दौरान सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था।
पुलिस चौकी ले जाते समय आरोपी चोर ने सिपाही उपेंद्र कुमार को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान उसने सिपाही को तेज रफ्तार बाइक के सामने धकेल दिया, जिससे सिपाही बाइक से टकरा गए और उनका पैर फैक्चर हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से चोर को फिर से पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने दोबारा चोर की पिटाई की।चोर को पकड़ने के बाद बड़ागांव पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उधर, घायल सिपाही उपेंद्र कुमार का इलाज जारी है, और उनके पैर का प्लास्टर किया गया है।
हरहुआ सब्जी मंडी में बीते एक महीने में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं से ग्रामीण आक्रोशित थे। पुलिस लंबे समय से चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में बाइक चोरी और चोर की गिरफ्तारी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।