Varanasi News : वाराणसी की ऐतिहासिक दालमंडी में जल्द ही बुलडोजर चलने वाला है। सरकार ने इस क्षेत्र के चौड़ीकरण की योजना को हरी झंडी दे दी है, जिससे यह इलाका अब आधुनिक और सुव्यवस्थित बन सकेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को इस परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि निर्माण कार्य के लिए पहली किश्त जारी कर दी गई है।
सीएम योगी के निर्देश के बाद बढ़ी प्रक्रिया
दालमंडी के चौड़ीकरण का मुद्दा हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में उठा था। बैठक के बाद, सीएम के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी ने इलाके की नाप-जोख कराई। अभी इस सड़क की चौड़ाई कहीं 7 मीटर तो कहीं 9 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 17.50 मीटर किया जाएगा।
222 करोड़ की परियोजना, पहला बजट जारी
इस परियोजना पर कुल 222 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इनमें से 22 करोड़ रुपये की धनराशि सड़क निर्माण, डिवाइडर और अन्य संरचनात्मक कार्यों के लिए निर्धारित की गई है। इसी राशि में से पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ रुपये सोमवार को जारी कर दिए गए हैं।

काशी विश्वनाथ धाम के लिए खुलेगा नया मार्ग
दालमंडी में 650 मीटर लंबी और 17.5 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के बनने से काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने के लिए एक नया मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। वर्तमान में गोदौलिया और मैदागिन से ही मुख्य रूप से मंदिर तक पहुंचा जाता है। लेकिन श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन तीसरे वैकल्पिक मार्ग की योजना बना रहा था, जिसके तहत दालमंडी के चौड़ीकरण की योजना तैयार की गई।